________________
म
"
जैन तत्त्व दर्शन
सत्व की बरबादी। संपत्ति की बरबादी।
मर्यादा की बरबादी
देश की बरबादी ।
आरोग्य की बरबादी।
आत्मा की बरबादी..
आँख की बरबादी।
टी.वी.से
। कुटुंब की बरबादी
संस्कृति की बरबादी।
संतति की बरबादी।
संस्कार की दृष्टि से:- हिंसा, काम, क्रोध के दृश्य देखने से लोगों के मन विकृत हो जाते है। अमेरिका में मनोवैज्ञानिक संस्था के प्रधान कहते है कि टी.वी. विडियो की चलन बढने के बाद हिंसा के केसों में 500 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई है। इसमें कई बालकों के प्रतिभाव लिये तो पाया कि बच्चे हिंसात्मक दृश्यों विकृत मनोरंजन को महत्त्व देते हैं। अहिंसा के बदले संडे हो या मंडेरोज खाओ अंडे इस प्रकार का विज्ञापन देखने के पश्चात् कई लोग अंडे खाने लग गए है।
स्पाइडरमेन-सुपरमेन-शक्तिमान का सूट पहनकर उसकी नकल करने के प्रयत्न में दो बालक ऊपर से कूदे...वन..टू....श्री... रोड के साथ मस्तक टकराया, खोपडी फट गई और वे मौत के मुँह में चल बसे । ऐसे तो कई लडके मर गए-ऐसे लडकों को पता नहीं होता कि ये तो कम्प्यूटर की करामतें होती है क्योंकि उनके पास कोई जादूया आकाश में उडने की विद्या नहीं है, जिससे उडना संभव हो।
इसी प्रकार टी.वी. के काल्पनिक पात्र शक्तिमान के लिये 15 वर्ष के एक लडके ने प्राण खो दिया। धारावाहिक श्रेणी में शक्तिमान नामक पात्र चमत्कारिक शक्तियों से परिपूर्ण होता है कोई कैसी भी कठिनाई में हो तब शक्तिमान वहाँ पहुँच जाता है और उसे, कठिनाई में वह सहायता करता है। बालकों-किशोरों और बड़ी उम्र के लोगों में यह पात्र अत्यन्त लोकप्रिय बना हुआ है। सीरीयल में ऐसा देखने के पश्चात् मध्यप्रदेश में सिहोर जिले के लक्की को शक्तिमान पर श्रद्धा हो