________________
. जैन तत्त्व दर्शन
इसके अतिरिक्त आईस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, केडबरी, केक आदि अभक्ष्य वस्तुओं के खान-पान और डिस्को डांस - गान से भी कर्म बंधन होता है, परंतु आपको इन सब बातों का ख्याल नहीं है अतः मजे से बर्थ डे मनाते हो, परन्तु इस मजा के परिणाम में आपको सजा भी भुगतनी पडेगी- इस बात से आप अपरिचित होंगे। अत: यह वास्तव में आपका हेप्पी बर्थ डे नहीं, बल्कि अन हेप्पी बर्थ डे है, अतः अब इसे पढने के बाद सावधान हो जाना !
बिस्कुट केक हृदय को लगाए ब्रेक:- केक, बिस्कुट, देखकर आपके मुहँ में पानी आता है न? परंतु ये वस्तुएं आपके हृदय के लिए हानिकारक है। आपकी कमर का नाप बढाता है, उसमें चर्बी होती है, एवं खराब कोलेस्ट्रोल (एल.डी.एल) की मात्रा अधिक होती है, जो हृदय रोग के खतरे में वृद्धि करता है। हावर्ड युनिवर्सिटी के संशोधकों ने 50 हजार व्यक्तियों पर परीक्षण करके यह शोध
की है, कि इससे 50 प्रतिशत हार्ट एटेक का
खतरा बढ जाता है। (यह बात समाचार पत्रों में सन् 2005 में प्रकाशित हो चुकी है।)
सुना है कि जापान में लोग अपने बर्थ डे के दिन हर्षोल्लास प्रकट करने के बजाय शोक व्यक्त करते है, क्योंकि अपने अमूल्य जीवन में से एक वर्ष कम होने की व्यथा का वे अनुभव करते है ।
आपका बर्थ डे आपको मनाना ही हो तो किस प्रकार मनाएँ- यह बात निम्नलिखित अनुमोदनीय सुंदर दृष्टांत से आप समझ सकेंगे ।
दृष्टांत : कोल्हापुर में जिज्ञा बहिन संदीपभाई शाह के दो पुत्र है। एक पुत्र तीसरे वर्ष में और दूसरा पुत्र चौथे वर्ष में कदम रख रहा था । वे दोनों ही पहिले केक काटकर बर्थ डे का उत्सव मनाते थे, परंतु बाद में समझ आने के पश्चात् उन्होंने सोचा कि ये सभी तो संसार वृद्धि के साधन है । ऐसा करने में कर्म निर्जरा - पुण्योपार्जन अथवा आत्मा के हित में कौन सा कार्य हुआ ?
55