________________
D. सुबह उठते ही
सबेरे उठते ही किसे याद करोगे ?
उठते ही 'श्री नवकार' को याद करना । उसके बाद बिछौने में से बाहर पैर रखना। नवकार में कौन-कौन आते हैं ?
अरिहंत आते हैं।
सिद्ध आते हैं।
आचार्य आते हैं।
उपाध्याय आते हैं। साधु आते हैं।
इन्हें वंदना करनी चाहिए
इनसे प्यार करना चाहिए ... ।
नवकार जप से क्या लाभ होता है ?
अपने सारे दुःख मिटे
जनम-जनम के पाप कटे,
सद्गुण के अंकुर प्रगटे, सुख का फिर सागर उमटे ।
वस्त्र पुण्य
अरिहंत
सिद्ध
-आचार्य
E. क्या करोगे ?
उपाध्याय
ACR
किसी जीव को मारना मत ।
कभी झूठ बोलना मत।
कभी चोरी करना मत ।
साधु
दुःखियों पर दया करना ।
पर उपकार करना।
पुण्य का खजाना भरना ।
गाली नहीं बोलना ।
हर कोई चीज नहीं खाना । हर कोई चीज नहीं पीना ।
भूखे को अन्न देना । प्यासे को पानी देना ।
नंगे को कपड़े देना ।
25