________________ ( ) ४-नमस्कार मन्त्र-सिद्धि ५-जैन संस्कृत साहित्यनो इतिहास भाग 1-2-3 ६-यशोदोहन (सं० 2022) ७-उवसग्गहरं स्तोत्र याने जैनमन्त्रवादनी जयगाथा (सं. 2025) ८.ऋषिमण्डल आराधना -ह-समाधिमरणनी चाबी (सं. 2024) १०-संगीत, नृत्य अने नाट्य सम्बन्धी जैन उल्लेखो अने ग्रन्थो (सं० 2026) ११-ऋषिमण्डलस्तोत्र , (सं० 2012) १२-ऐन्द्रस्तुति . (सं० 2010) १३-वैराग्यरति: (सं० 2025) इसके अतिरिक्त मुनिजी ने 'खेमो देदराणी, संगीतसुधा, जैन तपावलि और तपोविधि, जैनदर्शन संग्रह स्थान परिचय, यक्ष-यक्षिणीचित्रावली, अमृतधारा,. नवतत्त्व-दीपिका, अमर उपाध्यायजी, प्रगटयो प्रेमप्रकाश इत्यादि लघु पुस्तकों पर छोटे तथा आवश्यकतानुसार प्राक्कथन अथवा प्रस्तावनाएं भी लिखी हैं। (8) अप्रकाशित कृतियां १-पाणिनीय 'धातुकोश' (सम्पूर्ण रूप तथा आवश्यक टिप्पणी सहित) २-पाणिनीय 'उणादिकोश' (धातु, गण, सूत्र, प्रत्यय, व्युत्पत्ति, लिङ्ग और फलित शब्द उनके हिन्दी, अंग्रेजी एवं गुजराती पर्याय सहित / ३-सिद्धचक्रबृहद्यन्त्रोद्धारपूजन विधि (विविध चित्रसहित) 1. इसमें उपाध्यायजी की स्वहस्तलिखित तथा अन्य प्रतियों के आद्य एवं अन्तिम पत्रों की 50 प्रतिकृतियों के पालम्बन की सं. 2017 में प्रकाशित प्रस्तावना को स्थान दिया गया है।