________________ (248) 203 नवो प्रकाश ... 104 प्राचीन लेख संग्रह ... ... ... ... ... भेंट ... 2-0-0 - अंग्रेजी, 205 विजयधर्मसूरिजी का चरित्र, और कृतिएं ( ए. जे. सुनावाला कृत ) . ... ... ... 4-8-0 106 कोम्परेटिव सायन्स ऑफ रिलिजीयन में जैनिज़म और उसके महत्व का स्थान(आ पेर्टोल्ड) 0-4-0 107 पार्श्वनाथ जीवन ( एम. ब्लुमफील्ड कृत) ... 12-0-0 108 गुजरात के श्वेतांबरों का गुजराती साहित्य (कर्ताः- डॉ. जोहन्स हर्टल )... ... ... 2-0-0 109 रेमिनिसेन्सेज आफ श्री विनयधर्मसूरि ... 2-8-0 इसके सिवाय हिन्दी और गुजराती भाषा में भी हमारी तर्फसे बहुत से ग्रन्थ छपे हैं. और कीसी स्थान में भी छपे हुवे जैन धर्म के सभी ग्रन्थ हमारे यहां से मिलसकते हैं. जल्दी से ऑर्डर दीजिये. इठी पुस्तकें खरीदनेवाले को कमीशन भी दिया जाता है। - प्राप्तिस्थानश्रीयशोविजयजैनग्रन्थमाला, हेरीसरोड, भावनगर ( काठिआवाड ).