________________ मनोविज्ञान के सन्दर्भ में दस संज्ञाएं / 365 भर्तृहरि ने तो पशु और मनुष्य की भेदरेखा इन मौलिक मनोवृत्तियों पर अंकुश के आधार पर ही स्थापित की है। आहार निद्रा भय मैथुनञ्च, सामान्यमेतत् पशुभिः नराणाम्। धर्मो हि तेषामधिको विशेष धर्मेण हीना पशुभिः समाना / / संज्ञा एवं मनोवृत्तियों का तुलनात्मक अध्ययन मनोविज्ञान के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण आयाम उद्घाटित कर सकता है।