________________ सिद्धयोनि आसन सिद्धयोनि आसन सिद्धयोनि आसन (महिलाओं के लिए) . विधि पैरों को सामने फैलाकर बैठ जाइये / बायें पैर को मोड़िये और तलवे को दायीं जाँघ से इस प्रकार सटाइये कि एड़ी योनि के अन्दर जम जाये। दायें पैर को मोड़िये और उसके पंजे को बायीं पिण्डली और जाँघ के ऊपर रखिये / बायें पैर की अंगुलियों को दायीं पिण्डली और जाँघ के बीच के स्थान में ऊपर की ओर खींचिये। रीढ़ को पूरी तरह सीधी रखिये मानो वह दृढ़ता से जमीन में गड़ी हो / टिप्पणी सिद्धयोनि आसन सिद्धासन का अप्रकाशित महिला संस्करण है। कोई भी पैर ऊपर करके इसका अभ्यास किया जा सकता है और इसका सही अभ्यास नीचे कुछ पहने बिना होता है | इसका प्रयोग ज्ञान मुद्रा के साथ होता है /