________________ सैद्धान्तिक वर्णन 1 उदान प्राण DDIEL ३समान अपान amne शरीर में स्थित 'प्राण' को परम्परानुसार पाँच उप विभागों में विभाजित किया गया है। सामूहिक रूप से इन्हें 'पंच प्राण' कहा जाता है / ये निम्नानुसार १.प्राण - यह सम्पूर्ण शरीर में नहीं वरन् अंग विशेष में स्थित 'प्राण' है / कंठनली तथा श्वासपटल (diaphragm) के मध्य में इसकी स्थिति है / श्वसन अंग, वाणी सम्बन्धी अंग, निगल या अन्ननलिका (gullet) आदि से इसका सम्बन्ध है। साथ ही इन्हें क्रियाशील बनाने वाली मांशपेशियों से भी सम्बंधित है। है। यह वह शक्ति है जिसके द्वारा श्वास नीचे की ओर खींची जाती है / 259