________________ प्र. 76 अस्तव्यस्त ज्ञानभंडारोंको एक जगह एकत्र कर देखभाल की जा सके ? प्र. 77 वर्तमानकालीन महात्माओंके जीवन चरित्र ज्ञान विभागमें से छपवाये जायें ? प्र. 78 ज्ञानविभागको सारी रकम एकत्र कर उसका श्रेष्ठ उपयोग क्या हो सकता है ? प्र. 79 ज्ञानविभागमेंसे अजैन लहिए तैयार करनेका खर्च निकाल सके क्या ? प्र. 80 ज्ञान विभागमेंसे किस प्रकारका प्रकाशन साधु-साध्वी करा सकतें हैं ? . प्र. 81 अजैन व्यक्तिको ‘पंडित' बनानेके लिए ज्ञान विभागको रकमका उपयोग किया जाय ? प्र. 82 ज्ञान विभागमेंसे बनाये ज्ञान भंडारमें पुस्तकपठन या साधु-साध्वी गौचरी कर सकते हैं ? साधु - साध्वी (4 + 5) प्रश्रोत्तरी प्र. 83 गुरुके चरणोंमें पैसों द्वारा पूजन, गुरूको कम्बल वहोरानेका . घी किस विभागमें जमा किया जाय ? - प्र. 84 कालधर्मविषयक उछामनीको रकम किस विभागमें ली जाय ? - प्र. 85 गुरु-वैयावच्चको रकममेंसे गुरुकी कौनसी वैयावच्च हो :- सकती हैं ? .. प्र. 86 वैयावच्चकी रकम गरीबोंको अस्पताल आदिमें दी जाय ? और इस रकममें से लायी गयी चीजें, गुरु महाराज गृहस्थोंको दे सकते हैं ? प्र. 87 . जिन गाँवो में वैयावच्चको रकम न हो, वे खर्च किसमें से करें ? प्र. 88 साध्विजियोंके लिए शीलरक्षा विषयमें विहारमें रखे गये मनुष्यका वेतन वैयावच्चमेंसे दिया जा सकता है ? प्र. 89 वृद्ध साध्विजियोंके लिए खरीदे जानेवाले फ्लैट उचित हैं ? प्र. 90 वैयावच्चको रकमके उपयोगके लिए शास्त्रपाठ और परंपरा दोनों प्राप्त हो तो क्या किया जाय ? 105