________________ सहयोगी लेखकों का परिचय अज़हरी, मुक्तदा हसन - कुरआन एवं हदीस के सुविज्ञाता, जामिया सलफीया वाराणासी। खन्ना, सुषमा - समाजशास्त्री, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में प्रोफेसर, भारतीय समाज व्यवस्था पर अनेक रचनायें, वाराणसी। गिरि, कुसुम - समाजशास्त्री, समाजशास्त्र पर अनेक रचनाएँ, प्रवक्ता, बसन्त कालेज, राजघाट, वाराणसी। गिरि, रघुनाथ - दर्शन के वरिष्ट विद्वान, पूर्व अध्यक्ष दर्शन विभाग, महात्मा गाँधी काशी. विद्यापीठ, वाराणसी। जैन, अनेकान्त - संस्कृत और प्राकृत के युवा विद्वान्, प्राध्यापक, जैन दर्शन विभाग, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली। . जैन, मुन्नी पुष्पा - जैन धर्म एवं दर्शन की लब्धप्रतिष्ठ अध्येत्री, अनेकांत भवनम्, वाराणसी। झा, हेतुकर - पटना विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर, पटना। झुनझुनवाला, दीनानाथ - काशी के विशिष्ट विद्याप्रेमी, अनेक संस्थाओं से सम्बद्ध, समाजसेवी। त्रिपाठी, रामशंकर - बौद्ध धर्म एवं दर्शन के सुविज्ञ विद्वान्, केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के प्रोफेसर, वाराणसी। त्रिपाठी, बंशीधर - समाजशास्त्र और भारतीय संस्कृति पर अनेक सारगर्भित लेख एवं पुस्तकें, पूर्व प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी। द्विवेदी, प्रभुनाथ - भारतीय दर्शन एवं संस्कृत के विशिष्ट विद्वान्, उपाचार्य संस्कृत विभाग, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी। द्विवेदी, व्रजवल्लभ - आगम योगतन्त्र के विख्यात आचार्य, अनेक लेखों एवं पुस्तकों के प्रणेता, वाराणसी। नारायण, रमेश - कबीर साहित्य के विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त यू. प्रो. तथा अध्यक्ष-हिन्दी विभाग, ए. एन. कालेज, पटना।