________________ स्वास्थ्य सम्बन्धी उत्तमोत्तम पुस्तकें आरोग्य-मन्दिर यह स्वास्थ्य-रक्षा सम्बन्धी देश के उद्भट विद्वानों द्वारा विभिन्न विषयों पर अनुसन्धान-पूर्ण सुचिन्तित लेखों का संग्रह है / हिंदी में स्वास्थ्य सम्बन्धी जितना साहित्य अबतक प्रकाशित हो चुका है, यह उसका पूर्णतत्व है। इसमें व्यायाम, संयम, ब्रह्मचर्य, प्राणायाम, दीर्घायु, अमृतपान, दिनचर्या, ऋतुचर्या, जल, दूध, तम्बाकू एवं निद्रा; और धातुरोग, सूजाक, उपदंश, राजयक्ष्मा, प्रदर, रक्तगुल्म, यकृत, हैजा, प्लेग, नेत्ररोग, एवं जलोदर आदि; और थूहर इमली, नीम, जामुन, तुलसी, कपास, खैर, गूगुल और चूना आदि 84 विषयों पर मनन-योग्य लेखों का चयन है। पृष्ठ संख्या 400; मूल्य सजिल्द पुस्तक का 2) _ "इस पुस्तक में स्वास्थ्य-रक्षा और स्वास्थ्यवर्द्धन के अनेकानेक अत्यन्त सुलभ साधन बतलाए गए हैं। मेरा विश्वास है कि इस पुस्तक से लोगों का बड़ा लाभ होगा।" -गणेशशंकर विद्यार्थी आहार-विज्ञान भोजन ही जीवन का आधार है। प्रत्येक दीर्घायुकामी व्यक्ति को भोजन सम्बन्धी आवश्यक नियमों और भोज्य वस्तुओं के गुण-दोषों का ज्ञान निश्चय ही होना चाहिए / किन्तु इस पुस्तक के सिवा वह बहुमूल्य ज्ञान हिन्दी की किसी भी पुस्तक