________________ श्री बाँठिया की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मीदेवी बाँठिया अत्यन्त सरल, धर्मपरायण एवं उदार महिला हैं / समाज सेवा एवं शिक्षा के कार्यों में आपकी गहन रुचि है। श्री बाँठियाजी की स्मृति में इस पुस्तक का प्रकाशन इनके सुपुत्रों के उदार सहयोग से किया गया है / इसके लिये हम आप सबके बहुत आभारी हैं / सरदारमल कांकरिया __ मानद महामन्त्री आगम संस्थान, उदयपुर