________________ READ जीव विचार प्रकरण SITE विशेष विवेचन 14) अभ्रक- खान से निकलने वाला यह एक प्रकार का चमकीला पदार्थ है / यह पांच रंगों में उपलब्ध होता है / विद्युत् का कुचालक होने से इलेक्टिक-सामग्री निर्माण में इसका बहुत उपयोग होता है / 15) तेजंतूरी - यह एक विशेष प्रकार की मिट्टी है जिसे लोहे से रस में डालने से लोहा सोना बन जाता है / औषधि निर्माण में भी इसका अच्छा खासा उपयोग होता है। 16) क्षार - इसके अनेक प्रकार होते हैं- नौसागर, शोरा आदि। यह भूमि को ऊसर बना देता है और ऊसर भूमि पर धान्योत्पत्ति नहीं होती है / . सुन पृथ्वीकायाका बादर- पृथ्वीकाय . 41 E -HINICH LANGANA . 2Pt चित्र : पृथ्वीकायिक जीवों के भेद 17) मिट्टी - काली, लाल, सफेद, पीली आदि अनेक वर्ण की मिट्टियाँ होती हैं। उनमें भी चिकनी, खुरदरी आदि अनेक प्रकार की मिट्टियाँ होती हैं / 18) पाषाण - सफेद , नीले, पीले , काले, हरे, भूरे आदि अनेक रंगों के पाषाण पाये जाते हैं। 19) सुरमा - आँख में लगाया जाना वाला काला पदार्थ सुरमा (काजल) कहलाता है। इससे आँखें स्वस्थ रहती है और रोशनी बढती है। 20) नमक - यह अनेक प्रकार का होता है जैसे सैंधा, बिलवन, संचल समुद्र का इत्यादि।