SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 480
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 15. असत्य का लक्षण क्या है ? 16. असत्य का विशेष वर्णन करो ? 17. चोरी की परिभाषा क्या है ? 18. अब्रह्मचर्य किसे कहते हैं ? 19. परिग्रह पाप का लक्षण क्या हैं ? 20. परिग्रह से हिंसा क्यों होती है ? 21. जीव व्रती कब होता है ? 22. सात शीलव्रत की परिभाषा लिखों ? 23. सल्लेखना कब धारण करना चाहिए ? 24. सल्लेखना से आत्महत्या क्यों नहीं होती है ? 25. सम्यग्दर्शन के अतिचार क्या-क्या हैं ? 26. सत्याणुव्रत के अतिचार क्या-क्या हैं ? 27. अचौर्यव्रत के अतिचार क्या-क्या हैं? 28. ब्रम्हचर्य व्रत के अतिचार क्या-क्या हैं ? 29. अनर्थदण्ड व्रत के अतिचारों का वर्णन करो ? 30 सामायिक व्रत के अतिचार क्या-क्या हैं ? 31. दान का लक्षण क्या है ? 32. दान में विशेषता कैसे आती है ? परम्परा - रूढ़ि में निहित सत्य तथ्य का शोध-बोध करना ही युग . पुरुषों का कर्त्तव्य है । जो किसी भी प्रकार अनुचित बन्धन को स्वीकार नहीं करते हैं वे ही दुनियाँ के लिए आदर्श बनते है। Jain Education International For Personal & Private Use Only 465 www.jainelibrary.org
SR No.004251
Book TitleSwatantrata ke Sutra Mokshshastra Tattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanaknandi Acharya
PublisherDharmdarshan Vigyan Shodh Prakashan
Publication Year1992
Total Pages674
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy