________________
प्र.920 दण्डक सूत्र किसे कहते है ?
उ. चैत्यवंदन में बोलने योग्य सूत्रों को दण्डक कहते है ।
प्र.921 दण्डक सूत्र कितने है?
उ. दण्डक सूत्र पांच है - 1. शक्रस्तव ( नमुत्थुणं) 2. चैत्यस्तव (अरिहंत चेइयाणं) 3. नामस्तव (लोगस्स) 4. श्रुतस्तव (पुक्खरवरदी) 5. सिद्धस्तव (सिद्धाणं बुद्धाणं) ।
प्र. 922 इन पांचों सूत्रों को दण्डक सूत्र क्यों कहा गया है ?
उ.
242
ग्यारहवाँ दण्डक द्वार
ये पांचों सूत्र “यथोक्त मुद्राभिरस्खलितं भण्यमानत्वाद् दंडा: सरला इत्यर्थः (भाष्यावचूरि ) " मुख्य व अन्य सूत्रों की अपेक्षा सरल होने के कारण दण्डक सूत्र कहा गया है ।
Jain Education International
++
ग्यारहवाँ दण्डक द्वार
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org