SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 204
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिस धर्म-साधना के द्वारा अपवर्ग-मुक्ति की प्राप्ति हो, उसे 'योग' कहते हैं। .. -प्राचार्य हरिभद्र समस्त प्रात्म शक्तियों का पूर्ण विकास कराने वाली क्रिया, साधना एवं प्राचार-परंपरा 'योग' है । -लार्ड एबेबरीने जान तभी परिपक्य समझा जाता है, जबकि ज्ञान के अनुरूप आचरण किया जाए । असल में यह आचरण ही 'योग' है। -पं० सुखलाल संघवी सधना के लिए प्राचार के पहले ज्ञान आवश्यक है। ज्ञान के बिना कोई भी साधना सफल नहीं हो सकती। -भगवान महावीर जिसमें योग-एकाग्रता नहीं है, वह योगी नहीं; ज्ञान-बन्धु है । -योगवासिष्ठ योग का कलेवर-शरीर एकाग्रता है और उसकी प्रात्मा अहंत्वममत्व का त्याग है । जिसमें केवल एकाग्रता है, वह 'व्यवहारिक-योग' है और जिसमें एकाग्रता के साथ अहंभाव का त्याग भी है, वह 'परमार्थयोग' है। -पं० सुखलाल संघवी Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004234
Book TitleYogshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSamdarshimuni, Mahasati Umrav Kunvar, Shobhachad Bharilla
PublisherRushabhchandra Johari
Publication Year1963
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy