________________
योग शास्त्र
११. ज्ञानस्य परा संवित्तिः चारित्रम् ।
ज्ञान का परम संवेदन ही चारित्र है ।
[१४ε
तर्क- इस परम संवेदन में क्या चारित्र का समावेश नहीं होता ? अवश्य होता है । यह वचन उस ज्ञानी के लिए है जो निष्पाप जीवनयापन करता है ।
१२. तब लग कष्ट क्रिया सब निष्फल, ज्यों गगने चित्त राम, जब लग आवे नहीं मन ठाम ।
ज्ञान के अंकुश से मन रूपी हस्ती को वश में किए बिना, समस्त कष्ट क्रियाएं निष्फल हैं ।
तर्क - बात तो यह ठीक है, परन्तु ज्ञानांकुश के द्वारा मन के वश में हो जाने के पश्चात् क्या क्रियाएं हेय हो जाती हैं ?
क्या क्रियाओं (निष्पाप क्रियाओं) के अभाव में मन पुनः विषयों की ओर न भागेगा ?
१३. पंचविशति तत्त्वज्ञः, यत्र तत्राश्रमे स्थितः
दण्डी मुण्डी शिखी वापि, मुच्यते नात्र संशयः ॥ सांख्यदर्शन पुरुष ( आत्मा ) तथा प्रकृति ( माया - कर्म) आदि २५ तत्वों के ज्ञान से मानव की मुक्ति हो जाती है । २५ तत्वों के ज्ञाता का वेष या क्रिया कलाप कैसा भी हो, इस से कोई अन्तर नहीं पड़ता ।
तर्क - तत्त्वज्ञान से मुक्ति होती है, परन्तु मोक्ष मार्ग का मात्र ज्ञान प्राप्त करने के पश्चात् उस सम्यक् मार्ग पर चले बिना क्या मुक्ति की प्राप्ति सम्भव है ?
१४. षोडश-पदार्थानां तत्त्वज्ञानात् निःश्रेय सोऽधिगमः ।
१६ पदार्थों के ज्ञान से परम कल्याण (मोक्ष) की प्राप्ति होती है । ..
तर्क - इन १६ पदार्थों में वितण्डा ( विवाद ) आदि का भी समावेश किया जाता है । विवाद आदि से मुक्ति कैसे सम्भव है ?
For Personal & Private Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org