________________
जानकारी हासिल होने के बाद आचार में लाने की तैयारी रखेंगे, तो ही तिर सकते हैं। वैज्ञानिक जगदीशचन्द्र बोस ने वनस्पति छोडी क्या? डेविड अॅटनबरों ने फिल्म “दी लीविंग प्लानेट' में मछली आदि अनेक जीव जंतुओं की बातें इकट्ठी की फिर भी पाप से विराम नहीं प्राप्त किया। चोरी चोरी करके चला जाता है और गोपीचन्द कहता है मैं जग रहा हूँ ऐसे जगने से क्या फायदा? भक्ष्याभक्ष्य को समझने के बाद अभक्ष्य भोजन बंद करो, फिर देखो आराधना में कैसा उत्साह और आनन्द आता है। बाजार की वस्तु हजार हैं लेकिन जयणा बिना पाप बेशुमार हैं। मल्टीनेशनल की हजारों कंपनियाँ देश में आ रही हैं। टी.वी. उपर रूपसी ललनाएँ आपको अभक्ष्य खान-पान के लिए ललचायेंगी। मन को वश में रखना, नहीं तो डूबना पड़ेगा। सब्जी और चटनी के मसालों में प्राय: लहसुन और अदरक आती है। अनंत जीवों की हिंसा - गुड नाईट-73
rese Onl inelibrary.org
Jär Education International