________________
(३) बहुमंजिली बिल्डिंग में दिवाल के ऊपर दिवाल आती है इसलिये अलमारी में भगवान पधराने से कोई दिक्कत नहीं है ।
(४) अढ़ार अभिषेक के भगवान दर्शनीय हैं, प्रात: पडदा कर आलमारी बंध करने के बाद कछ आशातना नहीं हैं। वासक्षेप, पूजा, दीया और धूप होता है। दो दिन रह भी जाये तो कोई दोष नहीं। फोटो का भी १८ अभिषेक कराना चाहिये। सुबह उठकर घर में मंदिर हो तो सर्वप्रथम घर मंदिर में दर्शन करना चाहिये । इसके बाद में श्री संघ के मंदिर में दर्शन करने जाना चाहिये ।
गुड नाईट - 28
Jain Education Internationalor Personal & Private Use Onlwww.anelibrary.org