________________
लिया और पूरे देश में अश्लील और हिंसक प्रसारण पर रोक लगा दी। (भारत के मांधाताओं की आँखे कब खुलेगी? )
भायखला की जेल में कैद २५० बालकों ने कहा हमने जो भी मर्डर आदि भयंकर अपराध किये हैं उनका मूल टी.वी. है। भावनगर में कई मुस्लिमों ने मिलकर खुद के टी.वी. सेट तोड़ दिये हैं । (सौराष्ट्र समाचार) वीडियो गेम से बालकों में हिंसक वृत्ति पनपती है।
7 प्रश्न- जल्दी उठने को कहा है, लेकिन जल्दी कैसे उठना ?
उत्तर- (१) जल्दी उठने के लिये जल्दी सोने का कहा गया है।
(२) मन के दो भेद है -
-
सुषुप्त मन और जाग्रत मन । चेतन मन और अवचेतन मन । सुषुप्त मन को आदेश दिया जाय तो जल्दी उठ सकते हैं। रात को गुड नाईट - 25
Jain Education Internationalor Personal & Priva
www.jainelibrary.org.