________________
* घर में शोकेस कैसा होना चाहिये?* जिसको देखकर आनंद होता हो, प्राय: अगला जन्म वहाँ रिझर्व हो जाता है। शोकेस में यदि बाघ, बिल्ली रखेंगे और उन्हें देखकर बच्चे खुश हो जायें
और यदि उसी वक्त आयूष्य बंध हो जाये तो गजब हो जायेगा, उसे बाघ, बिल्ली के भव में जाना पड़ेगा।
श्री धर्मनाथ भगवान के वक्त चूहे को देखकर | साधु खुश हो गया “वाह! क्या मजे की लाईफ है चूहे | की!' उसी वक्त आयुष्य बंध गया। मरकर साधु को चूहा बनना पड़ा।
इडियट बोक्स की उपमा को प्राप्त टी.वी, वीडियो इन्टरनेट और चेनल के दृश्य आत्मा की परभव में कैसी अवदशा करेंगे, यह बात सोचते ही आप चौक उठेगे। किसी ने ठीक ही व्यंग्य कसा है आज के टी.वी. प्रेमियों पर .... __टी.वी. ब्रह्मा, टी.वी विष्णु, टी.वी देवो महेश्वर।, टी.वी. साक्षात् परमब्रह्म, तस्मै श्री टी.वी. गुरवे नमः।।
- गुड नाईट - 23 -
ducation International
e Onlwww jainelibrary.org