________________
५. शय्या पर बैठे-बैठे निद्रा नहीं लेनी ।
६. द्वार के उंबरे पर मस्तक रखकर नींद न ले । ७. हृदय पर हाथ रखकर, छत के पाट के नीचे और पाँव पर पाँव चढ़ाकर निद्रा न लें ।
८. सूर्यास्त के पहिले सोना नहीं । ९. पाँव की ओर शय्या ऊंची हो तो अशुभ है। १०. शय्या पर बैठकर खाना अशुभ है। (बेड टी पीने वाले सावधान!)
११. सोते-सोते पढ़ना नहीं ।
१२. सोते-सोते तांबूल चबाना नहीं। (मुंह में गुटखा रखकर सोने वाले चेत जाएं!)
१३. ललाट पर तिलक रखकर सोना अशुभ है । (इसलिए सोते वक्त मिटाने को कहा जाता है ।) १४. शय्या पर बैठकर अस्त्रे से सुपारी के टुकड़े करना अशुभ है ।
गुड नाईट - 8
Jain Education Internationalor Personal & Priv
se www.jainelibrary.org