________________
3.
4.
5.
6.
বশ
Jain Education International
श्री आदिनाथ भगवान का मंदिर, छोटी सादड़ी
यह शिखरबंद मंदिर प्रतापगढ़ से 40 व चित्तौड़गढ़ से 40 किलोमीटर दूर ग्राम के मध्य में स्थित है। यह मंदिर समाज द्वारा सं. 1901 में निर्माण कराया ।
इस मंदिर में निम्न प्रतिमाएँ स्थापित हैं :
1.
For P
श्री जिनेश्वर भगवान की श्याम पाषाण की 3 ऊंची प्रतिमा है । श्री नेमिनाथ भगवान की (मुनिसुव्रत भगवान) मूलनायक के बाएं) श्वेत पाषाण की 9 ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 1545 का लेख है। लांछण व लेख स्पष्ट नहीं है।
श्री पार्श्वनाथ भगवान की श्याम पाषाण की 21 " ऊंची प्रतिमा है । इस पर सं. 1901 का लेख है ।
मेवाड़ के जैन तीर्थ भाग 2
2.
है।
श्री चन्द्रप्रभ भगवान की श्वेत पाषाण की 7" ऊंची प्रतिमा है। यह प्रतिमा
श्री केशरीमल जी मांगी बाई ने पदराई ।
275
श्री आदिनाथ भगवान की (मूलनायक) श्वेत पाषाण की 18* ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 1901 शाके 1766 पौष शुदि 15 का लेख है ।
श्री पार्श्वनाथ भगवान की (मूलनायक के दाएं) श्याम पाषाण की 22 ऊंची प्रतिमा है। इस पर सं. 1901 पौष सुदि 15 का लेख
rivate Use Only
www.jainelibrary.org