________________
1.
2.
3.
4.
5.
अपभ्रंश भाषा में 'करता हूँ' (उत्तम पुरुष एकवचन ) अर्थ में विकल्प से
'कीसु' क्रिया का प्रयोग होता है। जैसे
-
कीसु
=
मैं करता हूँ।
विविध
अपभ्रंश भाषा में 'छोलना' अर्थ में 'छोल्ल' क्रिया - रूप का प्रयोग
होता है। जैसे
छोल्ल (सकर्मक) = छोलना
अपभ्रंश भाषा में 'परस्पर' के लिए 'अवरोप्पर' पद का प्रयोग किया जाता है। जैसे
अवरोप्पर = परस्पर
अपभ्रंश भाषा में 'अन्य के समान', तथा 'दूसरे के समान' के लिए निम्न पदों का प्रयोग किया जाता है। जैसे
अन्नाइस (विशेषण) / अवराइस (विशेषण) = अन्य के समान / दूसरे के समान
अपभ्रंश भाषा में भाववाचक अर्थ में 'प्पण' और 'तण' प्रत्यय प्रयुक्त होता है। जैसे
Jain Education International
(भल्ल+प्पण) = भल्लप्पण (भद्रता / सज्जनता )
(भल्ल+त्तण) = भल्लत्तण (भद्रता / सज्जनता )
अपभ्रंश - हिन्दी-व्याकरण
For Personal & Private Use Only
(83)
www.jainelibrary.org