SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 138
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११४ तत्त्वार्थ सूत्र अध्याय २ : सूत्र ३५-३६ आगम वचन - दोण्हं उववाए पण्णते, तं जहादेवाणं चेव नेरइयाणं चेव । - स्थानांग स्थान २, उ. ३, सूत्र ८५ (उपपात जन्म दो का होता है (१) देवों का और २) नारकियों का) उपपात जन्म वाले जीव । देवनारकाणमुपपाद : ३५। देवों और नारकियों का उपपाद जन्म होता है । विवेचन - उपपात जन्म में माता-पिता की कोई आवश्यकता नहीं होती । जीव स्वयं ही उत्पत्तिस्थान के वैक्रिय पुद्गलों को ग्रहण करके अपना शरीर निर्मित कर लेता है । उपपात जन्म का एक निश्चित उत्पत्ति स्थान होता है, जैसे-स्वर्ग में उपपात पुष्प शैया तथा नरक में कुम्भी आदि । यही उपपात जन्म की विशेषता है- वैक्रियशरीर और निश्चित उत्पत्ति स्थान । वैक्रिय शरीर औदारिक शरीर की अपेक्षा सूक्ष्म होता है । आगम वचन - संमुच्छिमा य. .. (इत्यादि) । प्रज्ञापना, पद १; सूत्र कृतांग, श्रु. २, अ. ३. (गर्भ तथा उपपात जन्म वालों के अतिरिक्त शेष जीव) संमूर्छिम होते हैं ।) . शेष जीव शेषाणां सम्मूर्छनम् ।३६।। (शेष जीव सम्मूर्छन होते हैं ।) विवेचन - सम्मूर्च्छन का अभिप्राय है, जिन जीवों का सम्मूर्छिम जन्म हुआ हो । गर्भज (गर्भ से जन्म ग्रहण करने वाले ) और उपपात (देव तथा नारक जीव) जन्म वालों के अतिरिक्त सभी संसारी जीव सम्मूछन हैं एकेन्द्रिय से चार इन्द्रिय वाले तक सभी जीव सम्मूर्छिम होते हैं । इसके अतिरिक्त कुछ पंचेन्द्रिय तिर्यंच और मनुष्य भी सम्मूच्छिम होत ह। सम्मूर्छिम जीवों के उत्पत्तिस्थान शरीर के मल (अशुचि) हैं, जैसे - श्लेष्म, मल, मूत्र, वीर्य, कूड़े कचरे के ढेर आदि । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004098
Book TitleTattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKevalmuni, Shreechand Surana
PublisherKamla Sadhanodaya Trust
Publication Year2005
Total Pages504
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy