SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 104
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विवेचन -- औपशमिक भाव के ८० तत्त्वार्थ सूत्र अध्याय २ : सूत्र १ यह अन्य द्रव्यों में नहीं पाया जाता; इसलिए यहाँ जीव के जीवत्व गुण की अपेक्षा उसके भावों का वर्णन हुआ है । भावों के भेदों की संख्या - द्विनवाष्टादशैकविंशतित्रिभेदा यथाक्रमम् ।।२। (उक्त पाँच भावों के) अनुक्रम से दो, नौ, अठारह, इक्कीस और तीन भेद हैं । विवेचन - औपशमिक भाव के दो भेद हैं, क्षायिक के नौ (नव), मिश्र (क्षायोपशमिक) के अठारह, औदयिक के इक्कीस और पारिणामिक भाव के तीन भेद हैं । यो कुल भाव ५३ हैं । आगम वचन - उवसमिए दुविहे पण्णत्ते तं जहाउवसमे अ उवसमनिप्फण्णे अ... उवसमिया सम्मत्तलद्धी उवसमिआ चरित्तलद्धी । - अनुयोग द्वार सूत्र २३९, २४१ औपशमिक (भाव) दो प्रकार का है, यथा - (१) उपशम और (२) उपशमनिष्पन्न... उपशमिक सम्यक्त्व लब्धि, उपशमिक चारित्रलब्धि । औपशमिक भाव के भेद - सम्यक्त्व चारित्रे । ३। औपशमिक सम्यक्त्व और औपशमिक चारित्र- ये दो औपशमिक भाव हैं। विवेचन - औपशमिक सम्यक्त्व के विषय में तो विस्तृत विवेचन प्रथम अध्याय के चौथे सूत्र 'तन्निसर्गाधिगमाद्वा' के अन्तर्गत किया जा चुका है । किन्तु यहाँ औपशमिक चारित्र का भी उल्लेख सूत्र में हुआ है । जैसा कि पहले कहा जा चुका है सम्यक्त्व के उपरान्त ही चारित्र होता है, यहाँ भी वही नियम है । कहा भी है - सम्यग्ज्ञानवतः कर्मादानहेतु क्रियोपरमः सम्यक् चारित्रम् । सम्यग्ज्ञान के उपरान्त कर्मादान (कर्मों के आगमन) की क्रिया से उपरत हो जाना सम्यक्चारित्र है । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004098
Book TitleTattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKevalmuni, Shreechand Surana
PublisherKamla Sadhanodaya Trust
Publication Year2005
Total Pages504
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy