________________
३४००
भावार्थ - ८५ प्रश्न - हे भगवन् ! पुलाक साकारोपयोगयुक्त होते हैं या अनाकारीपयोगयुक्त ?
८५ उत्तर - हे गौतम! साकारोपयोगयुक्त भी होते हैं और अनाकार उपयोगयुक्त भी । इसी प्रकार यावत् स्नातक पर्यन्त ।
कषाय द्वार
८६ प्रश्न - पुलाए णं भंते ! सकसायी होज्जा, अकसायी होज्जा ? ८६ उत्तर - गोयमा ! कसायी होज्जा, णो अकसायी होज्जा । प्रश्न- जड़ सकसायी होज्जा से णं भंते! कइसु कसाप्सु होजा ? उत्तर - गोयमा ! उसु कोह- माण - माया-लोभेसु होज्जा । एवं उसे वि, एवं पडि सेवणाकुसीले वि ।
भगवती सूत्र - श. २५ उ. ६ कषाय द्वार
होते हैं ?
भावार्थ-८६ प्रश्न - हे भगवन् ! पुलाक, सकषायी होते हैं या अकषायी ? ८६ उत्तर - हे गौतम! सकषायी होते हैं, अकषायी नहीं होते । प्रश्न - हे भगवन् ! यदि वे सकषायी होते हैं, तो कितने कषायों में
Jain Education International
उत्तर - हे गौतम! क्रोध, मान, माया और लोभ-इन चारों कषायों में होते हैं । इसी प्रकार बकुश और प्रतिसेवना-कुशील पर्यन्त ।
८७ प्रश्न - कसायकुसीले णं- पुच्छा ।
८७ उत्तर - गोयमा ! कसायी होज्जा, णो अकसायी होना । प्रश्न - जड़ सकसायी होज्जा से णं भंते ! कइस कसाएस होजा ?
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org