________________
भगवती सूत्र-ग. २० उ. ५ परमाणु और स्कन्ध के वर्णादि
२८४९
एक वर्ण वाला होता है तो कदाचित् काला होता है, यावत् श्वेत होता है । जब दो वर्ण वाला होता है, तो १-उसका एक अंश कदाचित् काला और एक अंश नीला होता है । २-एक अंश काला और दो अंश नीले होते हैं । ३-दो अंश काले और एक अंश नीला होता है। ४-एक अंश काला और एक अंश लाल होता है । ५-एक देश काला और दो देश लाल होते हैं । ६-दो देश काले और एक देश लाल होता है। इसी प्रकार काले वर्ण के पीले वर्ण के साथ तीन भंग जानना चाहिये । इसी प्रकार काले वर्ण के साथ श्वेत वर्ण के तीन भंग जानना चाहिये । नीले वर्ण के लाल वर्ण के साथ पूर्ववत् तीन भंग जानना चाहिये । इसी प्रकार नीले वर्ण के तीन भंग पीले के साथ और तीन भंग श्वेत के साथ जानना चाहिये । लाल और पीले के भी तीन भंग होते हैं । इस प्रकार लाल वर्ण के तीन भंग श्वेत के साथ जानना चाहिये। पीले और श्वेत के भी तीन भंग जानना चाहिये । ये सब मिल कर द्विक संयोगी तीस भंग होते हैं।
जइ तिवण्णे सिय कालए य णीलए य लोहियए य १, सिय कालए य णीलए य हालिद्दए य २, सिय कालए य णीलए य सुस्किल्लए य ३, सिय कालए य लोहियए य हालिद्दए य ४, सिय कालए य लोहियए य सुकिल्लए य ५, सिय कालए य हालिदए य सुकिलए य ६, सिय णीलए य लोहियए य हालिद्दए य ७, सिय णीलए य लोहियए य सुकिल्लए य ८, सिय णीलए य हालिद्दए य सुस्किल्लए य ९, सिय लोहियए य हालिद्दए य सुकिल्लए य १० एवं एए दस तियासंजोगा । जइ एगगंधे सिय सुब्भिगंधे १, सिय
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org