________________
१५५८
भगवती सूत्र-श. ८ उ. १. को
मारारिक सम्बन्ध
३३ उत्तर-गोयमा ! जस्स णाणावरणिज तस्स मोहणिजं सिय अस्थि, सिय नत्थि; जस्स पुण मोहणिजं तस्स णाणावरणिजं णियम अस्थि ।
भावार्थ-३३ प्रश्न-हे भगवन् ! जिसके ज्ञानावरणीय कर्म है, उसके मोहनीय कर्म है ? और जिसके मोहनीय कर्म है, उसके ज्ञानावरणीय कर्म है ? ..
३३ उत्तर-हे गौतम ! जिसके ज्ञानावरणीय कर्म है, उसके मोहनीय कर्म कदाचित् होता है और कदाचित् नहीं होता। परन्तु जिसके मोहनीय कर्म है, उसके ज्ञानावरणीय कर्म नियम से है।
३४ प्रश्न-जस्स णं भंते ! णाणावरणिजं तस्स आउयं ? . ३४ उत्तर-एवं जहा वेयणिज्जेण समं भणियं तहा आउएण वि समं भाणियव्वं, एवं णामेण वि, एवं गोएण वि समं; अंतराइएण ममं जहा दरिसणावरणिज्जेण समं तहेव णियमा परोप्परं भाणियवाणि।
कठिन शब्दार्थ-सम-साथ, परोप्परं-परस्पर ।
भावार्थ-३४ प्रश्न-हे भगवन् ! जिसके ज्ञानावरणीय कर्म है, उसके आयुष्य कर्म है, इत्यादि प्रश्न ?
३४ उत्तर-हे गौतम ! जिस प्रकार वेदनीय कर्म के विषय में कहा, उसी प्रकार आयुष्य कर्म के लिए भी कहना चाहिये । इसी प्रकार नाम और गोत्र कर्म के साथ भी कहना चाहिये। जिस प्रकार दर्शनावरणीय कर्म के सम्बन्ध में कहा, उसी प्रकार अन्तराय कर्म के साथ भी परस्पर नियमा कहना चाहिये ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org