SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 518
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवती मूत्र-श. २ उ. ६ भाषा विषयक मान्यता ४९९ शतक २ उद्देशक ६ भाषा विषयक मान्यता ४८ प्रश्न-से णूणं भंते ! मण्णामि इति ओहारिणी भासा ? ४८ उत्तर-एवं भासापदं भाणियव्वं । ॥ छट्ठो उद्देसो सम्मत्तो॥ _ विशेष शब्दों के अर्थ-मण्णामि-मानता हूँ, ओहारिणी-अवधारिणी भाषा, माणियवं-कहना चाहिए। भावार्थ-४८ प्रश्न-हे भगवन् ! क्या भाषा अवधारिणी है ? ऐसा मैं मान लूं? . . . ४८ उत्तर-हे गौतम ! उपर्युक्त प्रश्न के उत्तर में प्रज्ञापना सूत्र का . ग्यारहवें भाषापद का सारा वर्णन करना चाहिए। विवेचन-पांचवें उद्देशक के अन्त में यह बतलाया गया है कि-अन्यतीर्थिक मिथ्याभाषी हैं । मिथ्याभाषिपन और सत्यभाषिपन, भाषा के बिना नहीं हो सकता है। इसलिए इस छठे उद्देशक में भाषा के स्वरूप के सम्बन्ध में विचार किया गया है। गौतम स्वामी ने . प्रश्न पूछा कि-हे भगवन् ! क्या मैं इस प्रकार मान लूं कि भाषा अवधारिणी है ? इस प्रश्न के उत्तर में भगवान् ने फरमाया कि-हे गौतम ! भाषा के सम्बन्ध में प्रज्ञापना सूत्र का ग्यारहवाँ भाषापद पूरा कहना चाहिए। प्रज्ञापना सूत्र के ग्यारहवें भाषापद में अनेक द्वारों से 'भाषा' का वर्णन किया गया है । भाषा के चार भेद हैं-सत्य भाषा, असत्य भाषा, सत्यमृषा भाषा-मिश्र भाषा, असल्य अमृषा भाषा-व्यवहार भाषा। भाषा का आदि कारण (मूल कारण)जीव है । भाषा की उत्पत्ति शरीर से (औदारिक, वैक्रिय और आहारक शरीर से) होती है । भाषा का संस्थान वज्र के आकार है। भाषा के पुद्गल लोक के अन्त तक जाते हैं । अनन्तानन्त प्रदेशी स्कन्ध पुद्गल भाषापने गृहीत होते हैं । असंख्यात आकाश प्रदेशों को अवगाहित पुद्गल भाषापने गृहीत. होते हैं । एक समय, दो समय यावत् दस समय, संख्यात और असंख्यात समय की स्थिति वाले पुद्गल भाषापने गृहीत होते हैं । वर्ण, गन्ध, रस, स्पर्श वाले पुद्गल Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004086
Book TitleBhagvati Sutra Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2008
Total Pages552
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy