SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 357
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३३८ भगवती सूत्र-श. १ उ. ९ लेश्यादि का गुरुत्व लघुत्व २८९ उत्तर-गोयमा ! णो गरुया, णो लहया, गरुयलहुया वि, अगरुयलहुया वि। २९० प्रश्न-से केणटेणं ? २९० उत्तर-गोयमा ! दव्वलेस्सं पडुच्च तइयपएणं, भावलेस्सं पडुच्च चउत्थपएणं, एवं जाव-सुक्कलेस्सा। विशेष शब्दों के अर्थ-ततियपएणं-तृतीय पद = तीसरे भेद। - २८९ प्रश्न-हे भगवन् ! क्या कृष्णलेश्या गुरु हैं ? या लघु है ? या गुरुलघु है ?या अगुरु लघु है ? २८९ उत्तर-हे गौतम ! कृष्णलेश्या गुरु नहीं है, लघु नहीं है, किन्तु गुरुलघु भी है और अगुरुलघु है ? २९० प्रश्न-हे भगवन् ! इसका क्या कारण है ? २९. उत्तर-हे गौतम ! द्रव्य लेश्या की अपेक्षा तीसरे पद से जानना चाहिए अर्थात् द्रव्य लेश्या की अपेक्षा से कृष्णलेश्या गुरुलघु है । भावलेश्या की अपेक्षा से चौथे पद से जानना चाहिए अर्थात् भावलेश्या की अपेक्षा कृष्णलेश्या अगुरुलघु है । इसी प्रकार शुक्ललेश्या तक जानना चाहिए। विवेचन-“लिश्यते श्लिश्यते आत्मा कर्मणा सह अनया सा लेश्या" अर्थात् जिससे आत्मा कर्मों से लिप्त होता है उसको लेश्या कहते हैं । लेश्या के मूल भेद दो हैं-द्रव्य लेश्या और भाव लेश्या । द्रव्य लेश्या गुरुलघु है और भाव लेश्या अगुरुलघु है। २९१- दिट्ठी-दंसण-णाण-ऽण्णाण-सन्नाओ चउत्थपएणं णेयवाओ । हेट्ठिल्ला चत्तारि सरीरा णेयव्वा तइएणं पएणं । कम्मया चउत्थएणं पएणं । मणजोगो, वहजोगो, चउत्थएणं पएणं, कायजोगो तहएणं पएणं । सागारोवओगो, अणागारोवओगो चउत्थपएणं । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004086
Book TitleBhagvati Sutra Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2008
Total Pages552
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy