SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 241
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ हंस का जीवित कारागार ✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦✦ १७ धर्मप्रेमी बन्धुओ, माताओ एवं बहनो ! संवरतत्त्व के सत्तावन भेदों में से पैंतीस भेदों का संक्षिप्त में विवेचन हो चुका है । कल अन्यत्व भावना के विषय में हमने विचार किया था और आज 'अशुचि भावना ' को लेना है । 'अशुचि-भावना' बारह भावनाओं में से छठी है तथा शरीर की यथार्थ स्थिति को बताती है । पूज्यपाद श्री त्रिलोक ऋषिजी महाराज ने इस भावना को लेकर कहा हैकरत है स्नान और मन में गुमान आने, सोचे नारी गर्भ मांही औंधे मुँह लटक्यो । शरीर असार, रस्सी, रुद्र, मांस, हाड़ भीजे, चर्म शुकर नसाजाल बन्ध अटक्यो || अशुचि अपावन को थान एह देह गेह, करे शिणगार शठ जोबन के भटक्यो । बिनसत बार नहीं सनत कुमार ऐसी, भावना से दीक्षा गही संसार से छटक्यो ॥ ******++ बन्धुओ, इस संसार में जीव चारों कषायों के वश में रहकर अनन्त काल से परिभ्रमण करता आ रहा है और जब तक कषाय सम्पूर्णतः नष्ट नहीं होंगे, इसी प्रकार चौरासी लाख योनियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के शरीर धारण करता हुआ भटकता भी रहेगा । Jain Education International क्रोध, मान, माया और लोभ - ये चार कषाय । वैसे तो सभी एक से एक बढ़कर हैं और आत्मा को अनेकानेक कर्म-पाशों से जकड़कर बाँधने में For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004010
Book TitleAnand Pravachan Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnand Rushi, Kamla Jain
PublisherRatna Jain Pustakalaya
Publication Year1975
Total Pages418
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy