SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 109
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६२ आनन्द प्रवचन : तृतीय भाग हितोपदेश में एक श्लोक दिया गया है। उसमें भी कहा गया है कि प्रत्येक प्रकार की उन्नति में छ: कारण बाधक बनते हैं । वे कारण ये हैं आलस्यं स्त्री सेवा, सरोगता जन्मभूमि वात्सल्यम् । संतोषो भीरुत्वं षध्याघाता महत्त्वस्य ॥ आलस्य, स्त्री की सेवा, रोगी रहना, जन्मभूमि का स्नेह, संतोष और डरपोकन ये छ: बातें उन्नति के लिए बाधक हैं। __वस्तुतः इस संसार में आलस्य के समान अन्य कोई भी भयंकर पाप नहीं है । इसके वश में हुआ प्राणी इहलोक और परलोक दोनों ही ओर से जाता है । इसलिये इसका सर्वथा त्याग करना ही उचित है । तो आपने समझ लिया होगा कि अभिमानी, क्रोधी, प्रमादी, रोगी और अलसी व्यक्ति किस प्रकार अपने जीवन को निष्फल बनाते हैं तथा मनुष्य जन्म पाकर भी उसका कोई लाभ नहीं उठाते । हमें इन सब बातों से शिक्षा लेकर अपने जीवन को इन दुर्गुणों से बचाने का प्रयत्न करना चाहिये तथा मनुष्य जन्म-रूपो इस दुर्लभ अवसर के एक-एक क्षण का लाभ उठाते हुए आत्मोन्नति के पथ पर अग्रसर होना चाहिये । अन्यथा तो यह जीवन पाकर भी हमने धर्म साधना नहीं की और पुण्य-संचय न कर पाया तो यह चाहे जितनी लम्बी उम्र पाकर भी उसे न पाया हुआ ही मानना पड़ेगा। यह दुर्लभ जिन्दगी मिलकर भी न मिली के बराबर हो ज एगी। पूज्यपाद श्री अमी ऋषि जी महाराज ने भी बड़े सुन्दर ढंग से कई उदाहरण देते हुए कहा हैऊसर मेह कुपात्र सनेह, जुआरी को धन भयो न भयो ज्यों। जार को सुख र छार पं लीपन, मूढ़ से कूढ़ कियो न कियो ज्यों। मूरख मीत लबार को सीख, अनीति को राज कियो न कियो ज्यों। साँच विचार अमोरिख धर्म, बिना जुग कोटि जियो न जियो ज्यों ॥ ऊसर अर्थात् बंजर भूमि पर बरसा हुआ मेह, कुपात्र से किया हुआ स्नेह तथा जुआरी के पास आया हुआ धन, जैसा हुआ न हुआ बराबर है । उसी प्रकार अनुचित सम्बन्ध रखने वाले प्रेमी से प्राप्त सुख, राख के ऊपर लीपना तथा मूढ़ वरक्ति से की गई गूढ़ बातें भी न की जाने के समान ही हैं । इसके साथ ही मूर्ख व्यक्ति को मित्र मनाना, झूठे को शिक्षा देना तथा अनीतिपूर्वक Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004006
Book TitleAnand Pravachan Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnand Rushi, Kamla Jain
PublisherRatna Jain Pustakalaya
Publication Year1983
Total Pages366
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy