________________
( १५५ )
गहन विषाद है, आज कि, वह ज्योतिमय आभा छिप गई। जो कलतक मार्ग दिखाती थी, ज्योति थी प्रज्वलित दीपकी ।। वह जीवन धनका पारखी, सद्गुण रत्न एकत्रित कर । जीवन गंगा बहा सरस बना, चला गय! दूर-बहुत दूर ।। वीर, अहिंसावाणी, बाइस ऑफ अहिंसाका सम्पादन कर । 'अखिल विश्व जैन मिशन' की अक्षुण ज्योति जला ॥ केशरिया ध्वज को और ऊंचा फहराकर । ऐसी दुन्दभी बजाई कि विश्वका हर प्राणी ॥ क्या भारतीय अंग्रेज अमेरिकन, नमैन और जापानी । झूम उठे-जैनोंदेश्य समझकर ।। बहुतोंने त्याग दिया मांस भक्षण और रात्रि भोजन । विश्व की प्रमुख भाषाओं में ।। हर देश जातिकी गाथाओं में । उन्होंने वीर का वह अमर संदेश भेजा कि ।। विश्वमें शांति, अहिंसा बिग्वे पनप उठे। विनाशकारी शक्तियों के मार्ग मुड़े ।। पंचशीटके सुरभित सुमन खिले ॥ वह कर्मठ, वीर, साहस श्रम को गले लगा। जीवनके हर क्षणको पसीनासे नहला । गहरी मीठी नींदमें खो गया ।। घनमें शशि मुदित हुआ। अजर अमर हो गया ।।
सुधीर जैन
विश्व तुम्हारी सेवाओं को, सदा रखेगा याद ।
साहित्य उपवन उजड़ा, तुम बिन कामताप्रसाद ।। रामपुर
कल्याणकुमार 'शशि'
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org