________________
प्रसिद्ध विद्वान व समाज-सेवी डॉ. कामताप्रसादजी जैन-अलीगंज
महान् विभूति
अहिंमाके पुजारी, प्रसिद्ध साहित्यकार, धर्मनिष्ठ, समाज-सेवी और यशस्वी सम्पादक डॉ. कामताप्रसादजी जैन भारतकी ही नहीं वरन् विश्वकी महान विभूतियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन में जैन साहित्यको एक विषय बनाया इसीलिए विचारधारा भी पूरी तरहसे जैन दर्शनसे ओतप्रोत दिखाई पड़ती है। जिस मिशनको लेकर आगे बढ़े उसका प्रमुख उद्देश्य यही था कि जैन धर्मपर जो घनघोर घटायें छा गयीं थीं उनको छिन्न भिन्न करके सूर्यके समान प्रकाशित करना। भगवान भास्कर
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org