________________
(१०३)
Abimsa
Right Solution of World Problems सन् १९५०में ४० पृष्ठकी अंग्रेजी में यह पुस्तक प्रकाशित हुई। इसमें सांसारिक समस्त समस्याओंका समाधान अहिंसा द्वारा सुलझाने के उपायों पर ही प्रकाश डाला गया है। अहिंसाके द्वारा खाद्य, युद्ध समस्याका निराकरण कैसे हो ? आदर्श समाजमें अहिंसाका महत्व विश्वशंतिके लिये अहिंयाका योगदान और भयभीत लोगों में अहिंसा द्वारा सान्त्वना जैसी अनेक व्यक्तिगत
और राष्ट्रीय समस्याओंके विषयमें बताया गया है। विश्व भारती चीन भवन शांति निकेतनके संचालक श्री तान यून शान (Tan yun shan)ने इस पुस्तकके बारे में लिखा है
" Shri Kamtaprasad Jain" fonnderconvener of The World Jain Mission, needs no introduction to the Indian pablic. He is a devoted follower of Lord Mahavira and a staunch votary of the cult of Ahimsa......In this paper"Ahimsa : Right solution of World Problems" -Shri Jain has diseussed the subject in all its vartous aspects and told us how the gospel of Ahimsa could be applied in every phase of human life.”
[श्री कामताप्रसाद जैनसे पालक अखिल विश्वजैन मिशनका भारतीयोंके लिये परिचय देनेकी बावश्यक्ता नहीं। वे महावीर स्वामीके सच्चे अनुगामो और अहिंसाके विश्वासपात्र भक्त थे। इस पत्र "अहिंसा-संसारकी सदस्याओं का बही निक्षान में श्री अबवे.
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org