SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 609
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उसका सामाजिक - प्रबन्धन भी विफल हो जाता है, अतः उसे चाहिए कि वह इस प्रकार से अपनी सामाजिक क्रियाएँ करे कि जिससे पारिवारिक, धार्मिक एवं लौकिक संस्था में जीते हुए सामाजिक-संगठन अर्थात् समाज - प्रबन्धन को मजबूती मिल सके। वह सदैव स्मरण रखे कि उसके व्यवहार से तीन उद्देश्यों की सम्पूर्ति होती रहे . ★ समाज में उचित शान्ति रहे । ★ सुसंस्कारों का संवर्द्धन हो । ★ समाज में सभी की प्रगति होती रहे । आगे, इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जैनदृष्टि के आधार पर कुछ बिन्दु दिए जा रहे हैं, जिनका पालन करके व्यक्ति सफलतापूर्वक समाज - प्रबन्धन कर सकता है 1) सप्तव्यसन वैयक्तिक, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन का सम्पूर्ण विनाश कर देते हैं, अतः इनका सेवन बिल्कुल नहीं करना । 2) सदैव न्याय - नीतिपूर्वक अर्थ का उपार्जन करना । 3) शिष्टता समाज का श्रृंगार है, अतः सबसे शिष्ट व्यवहार करना । 4) समान आचार-विचार, रहन-सहन, खान-पान वाले परिवार में ही वैवाहिक सम्बन्ध करना । पाप करके भयभीत होने के बजाय पाप करने में भयभीत रहना । 6) देश और राष्ट्र के प्रति गौरव रखना और देशाचार का उल्लंघन कभी नहीं करना । 7) समाज में क्लेश और कलह करने वाली निन्दा कभी नहीं करना । 8) अज्ञानी एवं दुर्जनों की संगति से बचना, इससे वैर बढ़ता है। 86 9) सद्विचारवान् सज्जनों की संगति सदैव करना । 10 ) माता - पिता की सेवा करना, जो कुछ अर्जित करें, उन्हें ही समर्पित करना और उनकी सलाह के बिना कोई कार्य नहीं करना । 11) सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन के अनुकूल वातावरण वाले स्थान पर रहना । 12) समाज में निन्दा और घृणा हो, ऐसे निन्दनीय कार्य कभी नहीं करना । 13) आय कम और व्यय अधिक का सिद्धान्त अपनाकर जीवन को अस्त-व्यस्त नहीं बनाना । 14 ) हैसियत न होने पर भी फैशन में पड़कर बहुमूल्य एवं चटकीले भड़कीले वस्त्र पहनने के बजाय सादगीपूर्ण वस्त्र पहनना । 15) विचार और व्यवहार को निर्मल करने वाले धर्मोपदेश का श्रवण स्वयं भी करना अन्यों को भी कराना । 16) स्वाद के लिए नहीं, अपितु स्वास्थ्य के लिए भोजन करना, जिससे अकारण बीमारी न हो एवं परिजनों को उपचार आदि के लिए व्यर्थ भाग-दौड़ न करनी पड़े। 17 ) धर्म, अर्थ और काम में परस्पर समन्वय रखना, जिससे हमारा हर व्यवहार नैतिक एवं सामाजिक 519 Jain Education International अध्याय 9: समाज- प्रबन्धन For Personal & Private Use Only 29 www.jainelibrary.org
SR No.003975
Book TitleJain Achar Mimansa me Jivan Prabandhan ke Tattva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManishsagar
PublisherPrachya Vidyapith Shajapur
Publication Year2013
Total Pages900
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy