SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 312
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Brain Cerebellum Spinal cord Radial nerve hintercostat Feboar Llichypogastri Lumba plocus Inerve Genit olemaal Inerve Obturator nerve Sacral plexus Femoral nerve Pudendal nerve ulnar nerve SNA ATIO Muscular branches lemord nerve Saphenous nerve Tibal nerve Common percneal nerve (च) स्नायु-तन्त्र (Nervous System)? - यह तन्त्र विविध उद्दीपकों (Stimuli) को जानने तथा उनके बारे में सोचने, समझने एवं याद रखने का कार्य करता है। यह शरीर के अन्य usgractareast अंगों के कार्यों में उचित सामंजस्य तथा सन्तुलन बनाता हुआ उन सभी पर उचित नियंत्रण भी रखता है। इस प्रकार, यह शरीर का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण तन्त्र है। यह तन्त्र मस्तिष्क, सुषुम्ना नाड़ी, तंत्रिका कोशिका (Neurons) एवं विविध स्नायुओं से मिलकर बना होता है। इसमें मुख्यतया दो प्रकार की तंत्रिका-कोशिकाएँ होती हैं - संवेदी या ज्ञानवाही (Recepter Neurons) एवं प्रेरक या आज्ञावाही (Motor Neurons)। इनमें से संवेदी-तंत्रिकाएँ अंगों से सन्देश मस्तिष्क तक पहुँचाती हैं और प्रेरक तंत्रिकाएँ मस्तिष्क से सन्देश अंगों तक पहुँचाती हैं। इसकी कार्यप्रणाली इस प्रकार है - जब शरीर के बाहर या भीतर कोई उद्दीपन (Stimulation) होता है, तो ज्ञानेन्द्रियाँ इससे प्रभावित होकर संवेदी-तंत्रिकाओं के माध्यम से मस्तिष्क या सुषुम्ना-नाड़ी को सूचना भेजती हैं। तत्पश्चात् मस्तिष्क या सुषुम्ना-नाड़ी प्रेरक-तंत्रिकाओं के माध्यम से उचित आदेश प्रसारित करती हैं, जो सम्बन्धित Dendrite अंगों तक पहुँचता है। Deep peroneal nerve Superficial per oneal nerve Spinal cord Axon: - Synaptic terminal जीवन-प्रबन्धन के तत्त्व 238 Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003975
Book TitleJain Achar Mimansa me Jivan Prabandhan ke Tattva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManishsagar
PublisherPrachya Vidyapith Shajapur
Publication Year2013
Total Pages900
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy