________________
प्रश्न समाधान
ध्यान में लीन होने के लिए ओम् का उच्चारण करना ही जरूरी है? दूसरे शब्द या मन्त्र का उच्चारण नहीं कर सकते? - सीमा चोपड़ा। जरूरत की दृष्टि से सोचो तो जरूरी तो कुछ भी नहीं है, लेकिन किसी चीज को जरूरी बनाना चाहो तो सब चीजों की जरूरत है। कपड़ा पहनते हैं, कोई जरूरत नहीं है। आप बिना कपड़ों के भी रह सकते हैं लेकिन कपड़े आपकी जरूरत है। आप भोजन न करें चलेगा, बहुत से जैनी उपवास के नाम पर डेढ़-डेढ़ सौ दिन तक भोजन नहीं करते पर भोजन आपके शरीर की आवश्यकता है। जूते या चप्पल आप न पहनें तो चलेगा लेकिन पावों की सुरक्षा रखनी है तो चप्पल आपकी जरूरत है। तकलीफ तो तब होती है जब व्यक्ति आवश्यकताओं को भुला देता है, आवश्यकताओं की उपेक्षा कर देता है और इच्छाओं के अनुसार, तृष्णाओं के अनुसार जीना चाहता है।
चेतना का विकास : श्री चन्द्रप्रभ/८१
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org