________________
भी प्रकार की विपदा आ पड़े तो वह अपने पैरों पर खड़ी होकर सम्मानित जीवन व्यतीत कर सके।
युवाओं और युवतियों से एक बात और कहना चाहता हूँ कि जब तक आपका कैरियर न बन जाए, शादी के झमेले में न पड़ें। शादी तो ज़िंदगी में जब चाहेंगे, हो जाएगी पर पहले कैरियर तो परफेक्ट हो। कैरियर बनाकर शादी करोगे, तो तुम्हें लड़की भी उतनी ही परफेक्ट मिलेगी। बिना कैरियर बनाए शादी करना तो बछड़े के कंधे पर गाड़ी जोतने के समान है।
कैरियर बनाने के लिए जो दूसरी बात ज़रूरी है वह है : कड़ी मेहनत। कभी भी मेहनत से जी न चुराएँ। जो मेहनत नहीं करना चाहते उन्हें निम्न दर्जे का जीवन जीने के लिए तैयार रहना चाहिए। भगवान ने हमें आलस्य
की ज़िन्दगी जीने के लिए मनुष्य का जीवन नहीं दिया है। आलस्य हमारा दुश्मन है। जब जीवन है तो कुछ करें और कुछ ऐसा करें कि जो हमें कुछ बनाए। इसलिए कभी किसी काम को छोटा न समझें। कार्य के लिए किसी पर निर्भर न रहें। आज हालात बहुत बदल चुके हैं। सरकार अगर सौ रिक्त । स्थानों की आवश्यकता छापती है तो हजारों लोग आवेदन करते हैं। अभी ऐसा ही हुआ। अख़बार में विज्ञापन छपा कि पुलिस में सौ लोगों की भर्ती की जाएगी। ट्रेन भर-भरकर लोग आए और जब उन्हें नौकरी न मिली तो वापस जाते समय उन्होंने बीच के गाँवों और स्टेशनों में लटपाट की, सरकारी बसों में आग लगाई, तोड़फोड़ मचाई। ज़रा सोचो जिस देश में युवक इस प्रकार का व्यवहार करते हैं वे पुलिस-सेवा में आकर लूट-खसोट नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे? ऐसे लोग देश की क्या ख़ाक़ सेवा करेंगे? . इस देश की नसों में मेहनत का खून कम, सुस्ती का खून ज़्यादा है। लोग रातों रात करोड़पति होना चाहते हैं। यहाँ तो हर आदमी के नाम पर
20
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org