________________
"परिवार नियोजन के आधुनिक उपायों से जनसंख्या-वृद्धि तो रुक जायेगी, पर वासना, कामेच्छा-भोगेच्छा भरपूर फैल जायेगी । मात्र परिवार-नियोजन ही नहीं; देश को सुखी-समृद्ध करने के लिए, इच्छानियोजन भी होना आवश्यक है । सदाचार के साये में जीने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति अपनी कामना, वासना और तृष्णा पर भी लगाम लगाये।"
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org