________________
मानें नहीं, जानें
जीवन एक खोज है। एक महान खोज। इस खोज को हम नाम कुछ भी दे दें। चाहे उसे जीवन कहें, चाहे महाजीवन । सत्य, आत्मा या परमात्मा कहें। हम उसे भले ही सुख या आनन्द कह लें, लेकिन एक बात तय है, जीवन एक खोज है। खोज का पर्याय है।
___मैं जीवन को खोज इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जहां-जहां जीवन है, वहां-वहां खोज के प्रयास होते हैं । सोते, उठते-बैठते, खोज तो हर पल जारी रहती है। सोते समय सपने में खोज जारी रहती है, तो जागते में नित्य कर्मों के दौरान खोज चलती रहती है ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org