________________ UC CES S ऊँचा लक्ष्य + महान सोच बेहतर कार्यशैली सफलता युवाओं की जिंदगी में जान फूंकने वाली यह एक ऐसी किताब है जो यह बताती है कि सही निशाने के लिए एक ही तीर काफी है, अगर वह सही जगह लगे तो / महान जीवन-द्रष्टा पूज्य श्री चन्द्रप्रभ की लोकप्रिय पुस्तक 'सफल होना है तो...' पराजित और बूढ़ी हो चुकी चेतना को फिर से ऊर्जावान बनाने की प्रेरणा है। मामला चाहे केरियर-निर्माण का हो या व्यक्तित्व-विकास का, पारिवारिक परिवेश का हो या व्यापारिक, यह पुस्तक आपको आपके हर क्षेत्र में सूरज की रोशनी प्रदान करती है। इस पुस्तक का हर पन्ना ही नहीं वरन् हर पंक्ति आपको आपके जीवन की ऊर्जा और उजास देती है। पुस्तक का हर शब्द उतना ही कीमती है जितना कि आपके लिए आपका केरियर-निर्माण / श्री चन्द्रप्रभ की यह प्रेरणा आपके भीतर एक नई चेतना जगा सकती है कि काम करने वालों के लिए काम कभी ख़त्म नहीं होता बल्कि उनके लिए हर रोज़ एक नया काम तैयार रहता है। संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसके द्वार पर भाग्योदय का अवसर उपस्थित न होता हो, पर जो उसका स्वागत करने को हर समय तत्पर नहीं रहते हैं, उनके घर से वह उल्टे पैर लौट जाया करता है / बुद्धिमान अवसर की इंतजारी नहीं करता, वरन् अपने लिए नए अवसर पैदा भी कर लेता है। आप हैलीकॉप्टर से शिखर पर चढने के सपने बाद में देखिएगा, पहले उस ओर बढ़ने का क़दम तो उठा ही लीजिए। यह पुस्तक आपके लिए किसी जादुई चिराग से कम नहीं है / यह आपको दिखाती है आपके जीने का महान लक्ष्य, बताती है जीने का सही सकारात्मक रास्ता, बनाती / है साधारण सोच से ऊपर उठाकर असाधारण सोच का मालिक, जगाती है नपुंसक हो चुकी चेतना में आत्मविश्वास की अलख।। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org