________________
यह सफलता के साथ लोकप्रियता का अनमोल ख़ज़ाना
भी आपको उपलब्ध करवाती रहेगी। । हर समय मुस्कुराने की आदत डालिए। यदि आपके
चेहरे पर झुर्रियाँ छाने लगी हों और दांत गिरने लग गए हों, तब भी मुस्कुराना मत भूलिए। बूढ़े आदमी को भी स्वर्ग को जीने का पूरा हक है। याद रखिए, धरती पर रो तो कोई भी प्राणी सकता है, पर मुस्कुराने का सौभाग्य केवल हम इंसानों को है। फिर कंजूसी क्यों? सदा मुस्कुराहए और अपने क्रोध
और तनाव पर विजय पाइए। जीवन में जब भी विफलता का अहसास हो तो मुँह लटकाकर बैठने की बजाय बचपन में सुना हुआ वह गीत गुनगुनाएँ : रुक जाना नहीं तू कभी हार के, काँटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के, ओ राही... ओ राही ओ राही... ।
you
can
300500023880830660000000000000000000000000
156
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org