________________
अखंड रखिए। । यदि आप छात्र हैं तो मन लगाकर पढ़िए, व्यापारी हैं तो मन लगाकर व्यापार कीजिए और धार्मिक हैं तो मन से धर्म-आराधना कीजिए। याद रखिए केवल मेहनत ही रंग नहीं लाती, मन लगाकर की गई मेहनत ही 'सर्वोच्च स्थान दिलाती है। " जीवन में जब भी, जिस किसी भी क्षेत्र में क़दम उठाना हो, तो पहले उसकी पूर्व तैयारी करना मत भूलिए। लकड़हारा भी अगर लकड़ी काटने जाता है तो पहले
कुल्हाड़ी पर धार लगाना नहीं भूलता। में अपनी कार्यशैली को इतना बेहतर बनाइए कि आपके क़दमों की आहट भी दूसरों की किस्मत बदल डाले। याद रखिए, ज्ञानी की सरलता और अमीर की विनम्रता ज्ञान और धन से भी ज़्यादा प्रभावी होती है। सत्ताशील, सम्पत्तिवान और संत हो जाने पर भी यदि आप अपनी सरलता, मधुरता और विनम्रता को बरकरार रखते हैं, तो
55
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org