________________
सम्पादक से पूछिए जो कि सही समय पर पत्रिका प्रकाशित न कर सका । एक दिन की कीमत उस मजदूर से पूछिए जिसे दिनभर की मेहनत की दहाड़ी न मिल पाई । एक घंटे की कीमत किसी सिकंदर से पूछिए जो एक घंटे की अतिरिक्त ज़िंदगी के लिए अपना साम्राज्य देने को तैयार हो गया । एक मिनट की कीमत उससे पूछिए जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले से एक मिनट पहले बाहर निकला था और एक सेकंड की कीमत उस ओलम्पिक खिलाड़ी से पूछिए जो स्वर्ण पदक की बजाय रजत पदक ही पा सका । आप समय की क़ीमत समझिए और समयबद्धता को जीवन में लागू कीजिए ।
अपने हर काम को इतनी पूर्णता से कीजिए कि मानो रवीन्द्रनाथ गीतांजलि लिख रहे हों या जगजीतसिंह संगीत का एलबम बना रहे हों ।
अपनी सोच को हमेशा बेहतर और सकारात्मक रखिए । विपरीत वातावरण बन जाने पर ही आपकी शिक्षा, सहनशीलता और गुणवत्ता की कसौटी होती है ।
सदा मुस्कुराइए और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखिए । यदि आप हर समय नौकर-चाकर को डांटते रहेंगे, तो आपके बच्चे भी आपका अनुसरण करेंगे और इस तरह हर समय आपके घर में चिनगारियाँ सुलगती रहेंगी।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
42
www.jainelibrary.org