________________
व्यक्तित्व निखारने के अनमोल उपाय
अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए स्वयं को स्वस्थ, सुन्दर और सौम्य बनाइये । स्वास्थ्य आपकी कुंजी है, सौन्दर्य आपका वैभव है और सौम्यता आपकी ताक़त । यदि आपके पास ये तीनों गुण हैं तो आप गुलाब हैं नहीं तो गुड़हल । (संसार का सारा सुख मनुष्य के स्वस्थ शरीर में समाया होता है यदि आप रुग्ण हैं तो कल से ही
सुबह जल्दी उठिए, टहलने जाइये, संतुलित और पौष्टिक आहार लीजिए, स्वयं के प्रसन्न और तनावमुक्त रखिए, आप अनायास स्वास्थ्य और प्रभावी व्यक्तित्व के मालिक बन जाएँगे ।
झुकें ज़रूर,
पर
रुकें नहीं
Jain Education International
स्वयं को संदा मुस्कुराते हुए और सकारात्मक रखिए। आप इनमें सदा वे फल प्राप्त करते रहेंगे जो कि आप किसी कल्पवृक्ष से पाने की अपेक्षा रखते हैं ।
जीवन की गाड़ी में विनम्रता का
37
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org