________________
82328000000
00
SURE
ARREARRI
NA
ARRIERRACHARSH
~ एक समय में एक ही काम कीजिए, ताकि वह पूरी एकाग्रता से सम्पन्न हो सके। हर सुबह की शुरुआत प्रसन्न मन के साथ कीजिए।
आपका पूरा दिन उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। » चरित्र को अपने जीवन की ज्योति बनाइए। सूर्यास्त हो जाने पर जब सब चीजें ओझल हो जाती हैं तो एकमात्र चरित्र ही अपनी चमक बिखेरता है। - भगवान की भक्ति पर, आत्मा की शक्ति पर और अपने शुद्ध आचरण पर विश्वास रखिए, पर स्वार्थी की प्रशंसा पर, ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर और धूर्त व्यक्ति के आचरण पर विश्वास न करना ही श्रेष्ठ है। अकेला चना भाड़ नहीं भूज सकता। आप जितने लोगों को अपने साथ लेकर चलेंगे, आपकी शक्ति उतनी ही बढ़ेगी। » याद रखिए ज़िंदगी है तो ख़्वाब है, ख़्वाब है तो मुश्किलें हैं, मुश्किलें हैं तो रास्ते हैं, रास्ते हैं तो हौंसला है, हौंसला है तो विश्वास है, विश्वास है तो मंजिल है, क्योंकि आत्मविश्वास ही हमेशा जीतता है।
googOEMS
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org