________________
कोशिशों में छिपी कामयाबियां
कामयाब होने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वे हर काम अलग तरीके से करते हैं।
जीवन प्राप्त करना ही जीवन की उपलब्धि नहीं है, वरन् जीवन में
निरंतर मूल्यवान् सफलताओं को अर्जित करना जीवन की उपलब्धि है। कोई व्यक्ति अपने जीवन में चाहे कितनी ही बार असफल क्यों न हुआ हो, हर नई सुबह मनुष्य को यही संदेश देती है-प्रयत्न एक बार और करो। असफल होना जीवन की कोई बड़ी विफलता नहीं है। हर असफलता सफलता का ही एक पड़ाव है। सफलता तो मंजिल है। हर किसी एक सफलता तक पहुंचने के लिए पहले व्यक्ति को सौ असफलताओं का सामना करना पड़ता है। सफलता उतनी ही मधुर होती है, जितनी मुसीबतों का सामना करके हमने उसे पाया है। जीवन के जिस क्षेत्र में भी हम अपनी शक्ति का उपयोग करेंगे, उसकी स्थिति बिल्कुल सागर-मंथन जैसी होगी, पहले विष निकलेगा, फिर अमृत और नवरत्न। यह बात बड़ी गौरतलब है कि थॉमस एडिसन को बल्ब का आविष्कार करने से पहले दस हजार से अधिक बार असफलताओं का सामना करना पड़ा था। उसकी हर असफलता अंधेरे में तीर-तुक्का थी, लेकिन दृढ़ आत्मविश्वास और इच्छा-शक्ति के बलबूते पर निराश होने की बजाय वह धैर्यपूर्वक हर असफलता को पचाता चला गया और जब उसे सफलता मिली, तो सारी दुनिया रोशनी से नहा उठी।
50
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org