________________
मृत्यु जीवन में एक बार आती है और वह वक़्त से पहले कभी नहीं आती। फिर भय कैसा? विश्वास रखिए, ईश्वर
आपके साथ है। - बोलना अगर चाँदी है तो मौन रहना सोना है। बोलने से रिश्ते
बनते या बिगड़ते हैं, पर शांति के फल तो मौन के वृक्ष पर ही लगते हैं। बचपन में किया गया ज्ञानार्जन जीवन की नींव है। कोशिश कीजिए हर दिन कुछ पल अच्छी किताबें पढ़ी जाएँ। तब भी, जब मौत आए; ताकि अगले जन्म में भी हमारे लिए ज्ञान की धारा बनी रहे।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org